अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को अलीगढ़ आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन सहित अन्य अधिकारियों ने 38वीं पीएसी बटालियन परिसर का निरीक्षण कर भ्रमण कार्यक्रम की संभावित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मंडलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह जल्द ही अलीगढ़ मंडल का दौरा करने आ सकते हैं। हालांकि अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुलिस, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ हैलीपैड, स्विस कॉटेज निर्माण एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्हो...