अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को नुमाइश ग्राउंड के कोहिनूर मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र आदि बांटेंगे। इससे पहले वह मंडलीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक भी लेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसएसपी ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और नुमाइश ग्राउंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी का पांच अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक किए जाने का था। इसके लिए पुलिस-प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं। इसी बीच रविवार को लखनऊ से कार्यक्रम को लेकर मिले निर्देशों के बाद अधिकारियों ने नए सिरे से तैयारियां शुर...