कानपुर, जनवरी 30 -- कानपुर। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो रूट के पांचों मेट्रो स्टेशनों पर गुरुवार को 40 टिकट वेंडिंग मशीनें लगा दी गईं। चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल में ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी गेट) का काम भी पूरा हो चुका है। टिकट वेंडिंग मशीनों से यात्री स्वयं टिकट निकाल सकेंगे। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने गुरुवार को आईआईटी से नौबस्ता तक कॉरिडोर-1 के मेट्रो स्टेशनों का जायजा लिया। टिकट वेंडिंग मशीन की स्क्रीन पर अपना गंतव्य स्टेशन सेलेक्ट कर स्क्रीन पर दिख रहा टिकट शुल्क जमा करना होगा। निर्धारित स्थान तक रुपये का नोट ले जाने पर मशीन उसे स्वतः ले लेगी और बदले में टिकट और चेंज वापस कर देगी। यात्री यहां से प्राप्त क्यूआर कोड (QR Code) वाले टिकट को एएफसी गेट पर स्कैन कर...