बरेली, जुलाई 19 -- फरीदपुर, संवाददाता। फरीदपुर की पांच्यजंय प्लाई फैक्ट्री में रात भर जांच पड़ताल करने के बाद राज्य कर विभाग की एसआईबी टीम फैक्ट्री के अभिलेख जब्त करके सुबह छह बजे वापस लौट गई। फरीदपुर में द्वारिकेश चीनी मिल के यार्ड के गेट के सामने पांच्यजंय प्लाई फैक्ट्री में राज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने छापामारी की । शुक्रवार की शाम 12 गाड़ियों से एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर अमित मालवीय टीम के साथ पांच्यजंय फैक्ट्री में पहुंच गए। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी मौके से भाग निकले।प्लाई फैक्ट्री प्रबंधन ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता और मेयर उमेश गौतम को सूचना दी। जिसके बाद वे प्लाई फैक्ट्री में पहुंच गए। राज्य कर विभाग की टीम ने प्लाई फैक्ट्री के कार्यालय से सभी अभिलेख कब्जे में लिए। जिसके बाद ...