सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पांचों संकुल में शनिवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता राजकीय मध्य विद्यालय पाकरबहार, राजकीय उवि मालसाड़ा, राउउवि बलियाजोर, रामवि आवगा और रामवि कुंडुरमुंडा में किया गया। जिसमें रसोईयाओं के द्वारा बनाए गए व्यंजन को तैयार कर संकुल में लाया गया। इसमें दो विद्यालय को प्रखंड प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। मौके पर सभी विद्यालय प्रधान,रसोइया और सीआरपी बीआरपी सोनी देवी, रंजीत कुमार, फेडलिस आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...