नवादा, नवम्बर 14 -- नवादा, नगर संवाददाता। शुक्रवार को नवादा शहर के कन्हाई लाल साहू कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती कराई जाएगी। सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। नवादा, हिसुआ, गोविंदपुर, रजौली और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती केएलएस कॉलेज परिसर स्थित अलग-अलग भवनों में कराई जाएगी। इसके साथ ही सभी पांचों सीटों के 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। स्वच्छ, निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई जाएगी। प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार ने बताया कि हरेक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। जिसपर वोटों की गिनती होगी। इसके लिए तकरीबन 500 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतगणना ...