नवादा, अक्टूबर 13 -- नवादा, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत नवादा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के सोमवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन दर्ज कराने वाले स्थानों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जहां पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। गौरतलब है कि जिले के रजौली सुरक्षित विधानसभा समेत हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर और वारिसलीगंज विधानसभा के लिए 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। जानकारी के अनुसार, रजौली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रजौली अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं हि...