पीलीभीत, अक्टूबर 5 -- पीलीभीत, संवाददाता। टाइगर रिजर्व में बाघ मित्र कार्यक्रम 2019 में प्रारंभ किया गया। वर्तमान में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सौ से अधिक बाघ मित्र कार्यरत हैं। बाघ मित्र निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं। जिसका सुखद परिणाम मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण में मिल रहा है। बाघ मित्र कार्यक्रम को संगठनात्मक रूप देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पांचों रेंजों में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया के द्वारा रेंज स्तरीय बाघ मित्र इको विकास समिति का गठन कर सभी को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत कराया गया है। विश्व वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत सप्त सरोवर पर सभी पांचों इको विकास समितियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के द्वारा समिति गठन का उद्देश्य, प्रबंधन, कर्तव्य और अधिका...