वाराणसी, दिसम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वीडीए प्रशासन ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पांचों जोन में 33 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं 200 अवैध प्लॉटिंग को चिन्हित किया गया है। जोन एक शिवपुर के अहरक में लगभग 4 बीघा में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। जमालपुर में रंजीत सिंह द्वारा 5 बीघा में अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई। जोन 2 सारनाथ में उदयपुर तथा गोसाईपुर में कॉलोनाइजर सबलू सिंह द्वारा 3 बीघा, सतीश सिंह द्वारा एक बीघा और दिनेश पटेल, पप्पू सिंह एवं सतेंद्र मौर्य की 3 बीघा में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की गई। जोन 3 दशाश्वमेध में हरपुर गांव में गंजारी स्थित स्पोर्टस स्टेडियम से 5 किलोमीटर दूर रामनाथ पटेल द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्र में बिना ले-आउट स्वीकृति के अवैध प्लॉटिंग की जा रही थ...