बागपत, मई 12 -- चांदीनगर। पांची गांव में तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। गांव की गलियों और मुख्य रास्तों पर पानी भर जाने से न सिर्फ ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है, बल्कि गंदे पानी से बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि पिछले करीब दस वर्षों से लगातार बनी हुई है। तालाब की समय पर सफाई न होने और निकासी व्यवस्था के अभाव में हर बरसात के बाद यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। तालाब का गंदा पानी सड़कों और गलियों में फैल चुका है, जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ग...