बागपत, जून 21 -- पांची गांव में दिनदहाड़े कार सवार चोरों ने दो बकरों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना चांदीनगर में शिकायत दर्ज कराई है। पांची निवासी यामीन पुत्र सोमीन के मकान के बाहर दोपहर लगभग दो बजे दो बकरे बंधे थे। मकान पांची-चमरावल मार्ग पर स्थित है। तभी एक कार वहां आकर रुकी, उसमें सवार युवक दोनों बकरों को गाड़ी में डालकर फरार हो गए। यामीन ने जब बकरों को गायब देखा तो सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें चोरी की पूरी वारदात साफ दिखाई दी। यामीन ने चोरों का पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही बकरा चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

हिंदी...