बागपत, अक्टूबर 6 -- पांची गांव में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पांची-चमरावल मार्ग पर नाला निर्माण कार्य के दौरान सोमवार को विवाद की स्थिति बन गई। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नाला निर्माण कार्य पुन: शुरू कराया। बताया गया कि पांची गांव के तालाब के ओवरफ्लो होने से पिछले दस वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बरसात के समय तालाब का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम प्रधान नासिर अली ने एक वर्ष पूर्व पांची-चमरावल मार्ग पर नाला निर्माण कार्य शुरू कराया था, लेकिन कुछ ग्रामीणों की आपत्ति के कारण निर्माण रोक दिया गया था। सोमवार को पुन: बारिश का पानी घरों में घुसने से परेशान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की, जिस पर प्रशासनिक टीम मय फो...