बागपत, मई 7 -- ग्राम पांची में तालाब की बदहाली और अवैध कब्जों को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित तालाब की हालत काफी समय से खराब बनी हुई है। तालाब की खुदाई और सफाई के लिए शासन से बजट भी स्वीकृत हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते तालाब की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तालाब का अधिकांश हिस्सा दबंगों ने कब्जा लिया है, जिससे उसका आकार बेहद छोटा रह गया है। वहीं तालाब की सफाई न होने के कारण उसमें गंदा पानी जमा है, जिससे आस-पास की बस्ती में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव का पानी उनके घरों में घुस रहा है और इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बा...