बागपत, मई 23 -- पांची गांव में लंबे समय से जारी जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर प्रशासन से समाधान की मांग की। समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पांची गांव के तालाब के ओवरफ्लो होने के कारण पिछले दस वर्षों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के चलते न केवल आवाजाही में परेशानी हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि गंदे पानी के कारण गांव में बीमारियां हर साल गांव में फैलती हैं, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। गांव निवासी इरशाद ने बताया कि समस्या की मुख्य वजह नाले का निर्माण ना होना है। ग्रामीण कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम न...