रामगढ़, नवम्बर 5 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि ञ दुलमी प्रखंड के बेयांग गांव के बभनी टोला में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन मां सरस्वती क्लब बभनी ने किया। जिसका प्रायोजक इनलैंड पावर प्लांट के सीएसआर योजना ने किया। खेल में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसका फाइनल मैच पांचा बनाम माथागोड़ा टीम के बीच खेला गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पांचा की टीम मथागोड़ा को हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में विजेता टीम को इनलैंड पावर प्लांट के कमर्शियल डीजीएम एसएन सिन्हा ने ट्रॉफी व टीम के सभी सदस्यों को जर्सी देकर सम्मानित किया गया, वहीं उपविजेता टीम मथागोड़ा को प्लांट एचआर मैनेजर आयुष शरण ने पुरस्कार व जर्सी देकर सम्मानित किया। तृतीय पुरस्कार डुमरीया टोला की टीम को इनलैंड पॉवर प्लांट के सीएसआर प...