फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट बंधा पर जरा सी बात ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो पक्ष आमने सामने आ गये। लाठी डंडे और बेल्टें चलीं जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हुये हैें। तीन घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर जांच की। रविवार की देर शाम धोखे से दूसरी मोटरसाइकिल में चाबी लगाने को लेकर झगड़ा बढ़ गया। बंधा के रहने वाले हरनाथ सिंह और दूसरे पक्ष के चाट पकौड़ी दुकानदार कन्हैया के बीच तकरार हो गयी। हरनाथ ने अपने किसी रिश्तेदार को काम से भेजने पर अपनी बाइक की चाबी दी थी। मौके पर दूसरे पक्ष की बाइक खड़ी थी । हरनाथ के रिश्तेदार ने धोखे से दूसरी बाइक में चाबी लगाकर ले जाने लगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में लाठी डंडे और बेल्टें चलने लगीं जिसमें हरनाथ सिंह के परिवार के छह लोगों क...