फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट पुल की दुर्दशा को देखकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी बिफर गये। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अफसरों को तलब कर लिया और कहा कि कब तक काम पूरा होगा इसे लिखकर दें। पर्याप्त समय लेने के बाद भी जो कार्य कराया गया है वह घटिया किस्म का है। पांचालघाट पुल की दुर्दशा को लेकर पिछले कई दिनों से आवाज उठायी जा रही है। इस पर डीएम ने आकस्मिक बैठक करते हुए पुल की मरमत कार्य से जुड़े अफसरों को तलब कर लिया।इस बैठक में डीएम ने कहा कि निर्देश के बाद भी अभी तक पांचालघाट पुल पर गड्ढे क्यों नही भरे गये है। लिखकर दीजिये कि पुल की रमरमत और कंावर मांर्ग में गड्ढे कब तक भरे जाएंगे। पूर्व की कार्ययोजना निम्न स्तर की सिद्ध हुयी है।पर्याप्त समय लेने के बाद भी कार्य का...