फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर से सटे कुइयांबूटा गांव निवासी सिपाही गौरव यादव के शव का मंगलवार को पांचालघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उसने पूर्व में अपनी मासूम बेटी की हत्या कर यमुना में छलांग लगा दी थी। सोमवार को जब उसका शव बांदा में पाया गया तो इस पर परिवारे लोग वहां पहंुच गये थे। सुबह तीन बजे परिजन सिपाही गौरव का शव घर लेकर आये और फिर अंतिम संस्कार के लिए पांचालघाट पर पहंचे जहां छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। पिता रिटायर्ड एडीओ का कहना है कि बेटे का शव देखने लायक भी नहीं रह गया था। उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना से परिवार के लोग खासे परेशान हैं। पांचालघाट पर हुआ सिपाही गौरव के शव का अंतिम संस्कार बांदा में यमुना में लगायी थी छलांग

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...