फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट पर नाविकों, दुकानदारों, गंगा पुत्रों का पंजीकरण कराया जाएगा। इसकी सूची तैयार कर ली गयी है। जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। डीएम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक में यह जानकारी प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने दी। बैठक में 9 जुलाई को वृहद स्तर पर हुए पौधरोपण के सत्यापन की समीक्षा की गयी । डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग वृक्षारोपण का सत्यापन करना सुनिश्चित करें और गणना पंजिका भी तैयार करें। अगले वर्ष के पौधरोपण के लिए जमीन का चिन्हांकन अभी से कर लें। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने और सीजर की कार्रवाई करने व जुर्माना बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी प्रमुख घाटों पर कूड़े के निस्तारण की प्रभावी ...