फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट के गंगा पुल पर जाम का झाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रात में भी जाम लग रहा है। ऐसे मेें लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड् रह है। इस समय सहालग चल रही हैं इससे वाहनों का जाम बढ़ा है।जाम एक तरफ चाचूपुर तो दूसरी तरफ भगुआ नगला तक पहुंच रहा है। बुधवार की रात गंगा पुल पर फिर जाम लगा। ऐसे में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। एक ओर वाहन रोककर दूसरी ओर के निकलवाये गये। कई बार वाहन वालों की आपस में ही दूसरे वाहन वालों से नोकझोंक हुयी। पूर्व में गंगा पुल पर जो मरम्मत का काम चला था उसके बाद भी अभी पुल पर किसी न किसी जगह पर दिक्कत आ रही है। ऐसे में इसे ठीक करने के लिए जो काम रात में हो रहा है वह भी जाम का एक प्रमुख कारण बन रहा है। एक ओर पुल पर सड़क पर ही निर्माण को देखत...