घाटशिला, अगस्त 18 -- बहरागोड़ा।सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पांचाडो गांव के राधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व नंदोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया। वहीं मंदिर में पूरे दिन भजन-कीर्तन और झांकियों का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण को फूलों, झालरों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आरती के समय मंदिर "नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की" के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने क्रमवार भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। वहीं नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा माखनचोरी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत किये गए। मंदिर समिति ने भक्तों के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे की भी आयोजन किया था। साथ ही आसपास के क्षेत्र से आए हुए श्रद्धालुओं ने पर्व को भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर शिबशंकर सा...