जौनपुर, जून 18 -- नौपेड़वा,हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर बक्शा ब्लॉक परिसर में गांधी प्रतिमा के समीप शुक्रवार से चल रहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन एवं भूख हड़ताल पांचवे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। लोगों को उम्मीद थी कि शाम तक भी कोई जिम्मेदार अधिकारी स्थल पर आएगें। लेकिन लोग इंतजार करते रहे और अधिकारी नही पहुंचा। उधर, अपनी मांगों को लेकर अनशनरत अमरनाथ साथी के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट देखा गया। नौपेड़वा सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. जीके सिंह के निर्देश पर चिकित्सक डॉ. अनुराग ने दिन में दो बार पहुँच स्वास्थ्य की जांच की। डॉ. अनुराग की माने तो भूख हड़ताल पर बैठे अमरनाथ के स्वास्थ्य में रोज की अपेक्षा ज्यादा गिरावट आई है। उधर समर्थकों का प्रतिदिन की तरह दिन भर अनशन स्थल पर आना जाना लगा रहा। वाराणसी जौनपुर सुल...