अमरोहा, अप्रैल 23 -- शुक्रवार रात आंधी-बारिश से गुल हुई नौगावां सादात कस्बा समेत क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों की आपूर्ति मंगलवार को चौथे दिन भी पूरी तरह से ठप रही। पेयजल की किल्लत के बीच लोग उमसभरी गर्मी में बिलबिला उठे। घुप्प अंधेरे में डूबे कस्बे में लोगों ने घरों में रखी पुरानी लालटेन साफ कर इनमें तेल डालकर उजाला किया। वहीं कई घरों में लोग दीए और मशाल जलाकर उजाला करने को मजबूर हुए। शुक्रवार रात आंधी के साथ आई मूसलाधार बारिश से जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। हालांकि बिजली विभाग की टीमें ध्वस्त हुई आपूर्ति को बहाल करने में जुटी हुई हैं। इसके बाद भी विभागीय टीमों को अभी पूरी सफलता नहीं मिली है। अहरोई बिजलीघर की आपूर्ति मंगलवार को बहाल हो गई। इस बीच नौगावां सादात बिजलीघर और इसके दोनों फीडरों की आपूर्ति मंगलवार को लगातार पां...