बगहा, सितम्बर 27 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। नवरात्र के छठे दिन नगर के अलग अलग दुर्गा माता के मंदिरों में माता के स्कंद रुप की भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही भक्त दुर्गा माता के मंदिरों में पहुंचने लगे। कालीबाग मंदिर में सात बजे पूजा अर्चना की गयी। दुर्गा बाग मंदिर में सुबह पांच बजे मंगल आरती हुई जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए। पिउनी बाग स्थित भगवती के मंदिर में बेतिया राज के मंदिरों के अधीक्षक आचार्य उमेश तिवारी के नेतृत्व में माता के स्कंद रुप की पूजा अर्चना की गयी। उन्होंने माता के स्कंद स्वरुप के बारे में बताया कि इस रुप में माता की पूजा कर उनसे छह सांसारिक आपदाओं से मुक्ति के लिए पूजा की जाती है। इस रुप में माता ने कोला नामक असूर का वध किया था जिसके बाद माता को कोलासुर भयंकरी के रुप में भी जाना जाता है। मा...