लखीमपुरखीरी, मई 15 -- बम्हनपुर। लोधपुरवा में चल रहे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें लीग मुकाबला गंगाबेहड़ और पृथ्वीपुरवा टीमों के बीच बुधवार को हुआ। इसमें गंगाबेहड़ टीम ने पृथ्वीपुरवा को दस विकेटों से करारी शिकस्त दी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पृथ्वीपुरवा टीम गंगाबेहड़ की सधी गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक पाई। पूरी टीम महज़ 85 रन पर सिमट गई। शुभम की घातक गेंदबाजी ने तीन ओवरों में चार विकेट चटकाकर पृथ्वीपुरवा को सस्ते में समेट दिया। इसके जवाब में गंगाबेहड़ टीम ने तेज शुरूआत करके महज छह ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के श्रीश यादव ने गजब प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए और गेंदबाज़ी करके दो विकेट लिए। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट देखने बड़ी तादाद में लोग आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...