बांदा, अप्रैल 2 -- बांदा। संवाददाता चैत्र नवरात्र पर चंहु ओर मां भगवती के भक्ति की रसधार बह रही है। पांचवें दिन स्कन्दमाता का दर्शन पूजन कर श्रद्धालुओं ने पूजन किया। कन्याभोज कराकर दान पुण्य किया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक देवी मंदिरों में आस्थावान माता रानी की भक्ति में सराबोर नजर आए। नवरात्र की पंचमी पर बुधवार को भी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शहर हो या गांव घर हो या मंदिर हर तरफ मां भगवती की भक्ति में लोग लीन रहे। तमाम लोग जहां घरों पर सुबह से मातारानी के पूजन में जुट गए। वहीं भक्ति भजनों पर झूमते नजर आए। घर पर पूजन अर्चन के बाद देवी मंदिरों में पहुंचकर मातारानी का पूजन किया। शहर में खासतौर से माता महेश्वरी और काली देवी मंदिर,सिंहवाहिनी मंदिरों में श्रद्धालुओं खासतौर से महिलाओं की खासी भीड़ रही। इनके अलावा शहर के अन्य द...