हापुड़, सितम्बर 27 -- शरदीय नवरात्र के पांचवे दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की भक्तों ने पूजा अर्चना की। पहले अपने घरों में माता रानी का विधिवत पूजन किया और फिर शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में मां के दर्शन को श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख और शांति की प्रार्थना की। नगर के प्रसिद्ध आद्यशक्ति श्री चंडी महारानी मंदिर, बुलंदशहर रोड स्थित मां मंशा देवी मंदिर, चितौली स्थित चंडी मंदिर, दोयमी स्थित काली मंदिर आदि में भक्तों की सुबह से ही दर्शन को लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे भक्त माता रानी की जय जयकार करते रहे। घंटी घड़ियाल की आवाज गूंजती रही। जिससे माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। अपना नंबर आने पर भक्तों ने मां को फल, फूल, चुनरी, पान, लोग, सुपारी, बताशा आदि से पूजन किया। कुछ भक्तों ने...