सीवान, सितम्बर 27 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में नवरात्र के पांचवें दिन आदिशक्ति देवी दुर्गा के पांचवें रूप स्कंदमाता की पूजा हुई। इस अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के काली मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। शहर के राजेंद्र चौक, नखास चौक, पकवा इनार, नई मठ पसनौली, शहीद स्मारक परिसर व शिव मंदिर के साथ ही बंगरा के काली मंदिर परिसर में आचार्य अमित कुमार तिवारी के वैदिक मंत्रोचार के बीच स्कंदमाता की विधिवत पूजा हुई। आचार्य कहा कि देवी दुर्गा भक्तों को मनोवांछित फल देने वाली व दुष्टों का नाश करने वाली जगत की माता है। नवरात्र व्रत संपूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला है। इसके करने से पुत्र की कामना वाले को पुत्र, धन की लालसा वाले को धन, विद्या चाहने वाले को विद्या व सुख की इच...