बक्सर, अगस्त 19 -- प्रवचन श्रीकृष्ण का माखन चुराना प्रेम, श्रद्धा और निष्कलंक भक्ति का प्रतीक कालिया नाग मर्दन व गोवर्धन पर्वत की दिव्य कथा का रसपान कराया बक्सर, निज संवाददाता। नगर के रामेश्वरनाम मंदिर में सिद्धाश्रम विकास समिति की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन आचार्य रणधीर ओझा ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, कालिया नाग मर्दन और गोवर्धन पर्वत की दिव्य कथा का रसपान कराया। आचार्य ने कहा कि श्रीकृष्ण की बाल लीला में गहरे आध्यात्मिक संकेत छिपे हैं। श्रीकृष्ण का माखन चुराना प्रेम, श्रद्धा और निष्कलंक भक्ति का प्रतीक है। यशोदा मैया द्वारा कृष्ण को ऊखल से बांधने के प्रसंग से भक्तों को सीख मिली कि संसार का पालनकर्ता भी भक्तों के प्रेम में बंध सकता है। इसके बाद कालिया नाग मान-मर्दन प्रसंग में आचार्य ने कहा कि कालिया नाग ने ...