अररिया, नवम्बर 2 -- भरगामा। निज संवाददाता पिछले तीन दिनों से लगातार जारी तूफानी बारिश के बाद आखिरकार रविवार को मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया। सुबह से ही बादलों के छटने और धूप निकलते ही गांव गलियों का माहौल एकदम बदल गया है। जैसे ही सुबह आसमान साफ हुआ, वैसे ही आसन्न विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार एवं उसके समर्थकों ने अल्लाह और ईश्वर को प्रणाम करते ही प्रचार-प्रसार करने निकल पड़े। उल्लेखनीय हो कि तीन दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद चुनाव प्रचार प्रसार अभियान कार्य पूरी तरह धीमा पड़ गया था लेकिन रविवार को धूप निकलते ही अचानक चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ लिया। पिछले तीन दिनों तक लगातार हुई वर्षा के कारण नेता एवं उसके समर्थक काफी मायूस हो गए। प्रचार-प्रसार के लिए वह निकल नहीं पा रहे थे। वहीं मतदाता भी घरों से नहीं निकल रहे थे। इधर बारिश थमते ही नेताओं...