बेगुसराय, फरवरी 21 -- बेगूसराय/बीहट, हि.टी.। जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। शुक्रवार को साइंस पेपर की परीक्षा थी। पहली पाली में निर्धारित 25 हजार 887 में 25 हजार 450 उपस्थित व 437 अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पाली में निर्धारित 24 हजार 498 में 24 हजार 156 उपस्थित व 342 अनुपस्थित रहे। किसी केंद्र से कदाचार के मामले में परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। इधर, बरौनी में छह परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को दोनों पालियों में कुल 6460 परीथार्थी शामिल हुए। प्रथम पाली में 3280 तथा दूसरी पाली में 3180 परीथार्थी शामिल हुए। दोनों पालियो में कुल 116 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट, वैदेही वल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असु...