गंगापार, जुलाई 29 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले पांच दिनों से घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज लिंक लाइन भडरा के पास रेलवे विभाग में कराए गए बकाया भुगतान के लिए धरने पर बैठे ठेकेदार राघवेंद्र सिंह मंगलवार को भी आमरण अनशन पर बैठे रहे। सूचना पर आरपीएफ कर्मी और डीएफसी के जेई सुशील कुमार और आरपीएफ के इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंच अनशन पर बैठे ठेकेदार राघवेंद्र सिंह से बातचीत की। लेकिन ठेकेदार राघवेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं मिल जाता तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। दूसरी ओर ठेकेदार और उसके समर्थकों के धरना देने के पांचवें दिन जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के जिम्मेदार लोगों से अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठे लोगों से बातचीत किया और कार्यदाई संस्था जीएम आर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अधिकारियों ...