पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन भी जिले भर में माता कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की गयी। आज माता स्कंदमाता की पूजा श्रद्धालु करेंगे। बता दें कि नवरात्र का 22 सितंबर से शुरू हो चुका है। नवरात्र पर नौ स्वरूपों की पूजा होती है। पुरोहितों ने बताया कि इस बार सालों बाद यह संयोग आया है कि नवरात्र 10 दिन का होगा। जिसमें पहले दिन की शुरुआत शैलपुत्री, दुसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे व पांचवें दिन भी कुष्मांडा की पूजा-अर्चना हुई। शनिवार को पांचवें दिन मां स्कंदमाता के स्वरूप में पूजी जा‌एगी। रविवार को सातवें स्वरूप में मां कात्यायनी के पूजा के दिन षष्ठी का आगमन सुबह के 10:44 में होगा और सभी पूजा पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित होगी। बैंक कॉलोनी, खदान पाड़ा, सरस्वती पुस्तकालय, दुर्गा मंदिर बेलतल...