चम्पावत, सितम्बर 7 -- टनकपुर। निर्माणाधीन ठूलीगाढ़-जौलजीबी सीमांत सड़क पांचवें दिन भी यातायात के लिए सुचारू नहीं हो सकी है। पिछले दिनों हुई बरसात से तीन सितंबर को निर्माणाधीन ठूलीगाढ़-जौलजीबी सड़क पर जगह-जगह मलबा आने से यातायात के लिए बाधित हो गई थी। पांच दिन बाद भी यातायात के लिए सुचारू नहीं हो सकी है। सड़क बाधित होने से चूका, सीम, खेत, बकोड़ा, मोस्टा,सोराई, ब्यूरी, वडा, फुरकियाझाला, लोडियालशेरा सीमांत क्षेत्र से लगे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीआईयू के सहायक अभियंता एमसी जोशी ने बताया कि श्रीकुंड और कलढूंगा के पास सड़क में काफी मात्रा में मलबा आया है जिसको हटाने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...