संभल, सितम्बर 30 -- प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक ऑफलाइन स्थानांतरण पत्रावलियों के अनुमोदन की मांग करते आ रहे है। इसको लेकर शिक्षक पांचवें दिन भी सोमवार को राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा के आवास पर धरने पर बैठे रहे । इस दौरान सम जनपद के डीआईओएस माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संदेश लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। प्रदेश के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक ऑफलाइन स्थानांतरण पत्रावलियों को जल्द से जल्द अनुमोदित करने की मांग करते आ रहे है। पूर्व में विभाग ने पत्रावलियां अनुमोदन के लिए भेजी थीं, लेकिन मंत्री द्वारा यह कहकर टाल दिया गया कि प्रकरण उनके स्तर पर हल नहीं होगा। जबकि विशेष सचिव उप्र शासन के शासनादेश के अनुसार अनुमोदन माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री के द्वारा किया जाना है। बरहाल शिक्षकों के अनुमोदन की प्रक्रिया अधर मे लटकी हुई ...