बस्ती, अक्टूबर 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। तूफान मोंथा का असर पांचवें दिन भी छाया रहा। तूफान हुदहुद को याद कर लोग डरे हुए थे, लेकिन हुदहुद की तरह इस तूफान ने तबाही तो नहीं मचाई, लेकिन मौसम में बड़ा बदलाव इससे देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भी लगातार बूंदा-बांदी होती रही। लगातार पांच दिनों से आसमान पर छाये घने बादलों के कारण सूर्य का दर्शन नहीं हुआ है। मोंथा के कारण इस बार छठ के अवसर पर भी सूर्य के दर्शन के बिना ही छठी व्रतियों को बिना सूर्य का दर्शन किए ही पूजा अर्चना करनी पड़ी। बदले मौसम का असर खेती किसानीं, बाजार, विद्यालयों व कार्यालयों पर नजर आया। धान की फसल काटकर खेत में सूखने के लिए छोड़ देने वाले किसानों की हवाईंया उड़ी हुई हैं। उन्हें अब फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। किसानों को इस बात का डर है कि बारिश के बाद अगर तेज हवाएं चलत...