हापुड़, अक्टूबर 17 -- पिछले पांच दिनों से ईदगाह रोड पर स्थित मीट कारोबारी के घर पर चल रही आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान टीम ने मीट कारोबारी के करीब सामिया गार्डन निवासी के घर पर भी दस्तावेजों को खंगालने का काम किया। आयकर विभाग की टीम के पांच दिनों तक शहर में मौजूद रहने से व्यापारियों में अफरातफरी मची रही। बता दें कि बीते सोमवार को आयकर विभाग की दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने ईदगाह रोड स्थित मीट कारोबारी हाजी यासीन सहित कुल पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी। बृहस्पतिवार को टीम तीन स्थानों से दस्तावेजों को लेकर चली गई थी। लेकिन ईदगाह रोड और सामिया गार्डन में मीट कारोबारी के करीबी के घर पर आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को भी दस्तावेजों को खंगालने का काम करती रही। लगातार पांच दिनों तक चल रही आयकर विभाग की छा...