अंबेडकर नगर, नवम्बर 15 -- दुलहूपुर, संवाददाता। न्योरी के खेल मैदान में चल रहे 10 दिवसीय अंबेडकरनगर प्रीमियर लीग राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न जिलों से टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिससे प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट के पांचवें दिन का पहला मुकाबला ब्लैक पैंथर्स और आरव हॉस्पिटल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर आरव हॉस्पिटल ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए ब्लैक पैंथर्स ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरव हॉस्पिटल की टीम निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई और छह रन से हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अपना पटेल रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर...