रांची, जुलाई 25 -- रांची, संवाददाता। रांची मंडल के डाकघरों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर के कारण काम-काज बाधित रहा। रांची जीपीओ, सिविल कोर्ट परिसर, हेहल समेत शहर के बाकी डाकघरों में जहां स्कैनिंग, स्पीड पोस्ट, बैंकिंग समेत कई सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं। वहीं, तकनीकी बदलाव के कारण बाकी सेवाएं भी धीमी गति से संचालित हुईं, जिससे डाकघरों में लंबी कतारें लग गईं। रांची जीपीओ में कई लोगों ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से स्पीड पोस्ट करने के लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, सिविल कोर्ट परिसर स्थित डाकघर में भी काम-काज बाधित रहने से अधिवक्ता परेशान रहे। आर्टिकल की ट्रैकिंग सेवा भी ठप, लोग डाकघरों में अपडेट के लिए आ रहे सॉफ्टवेयर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण आर्टिकल ट्रैकिंग सेवा पूरी तरह बंद हो गई है। इससे लोग अपने पार्स...