गंगापार, मई 26 -- भारतगंज कस्बे के सबसे अधिक आबादी वाले भारतगंज कस्बे की बिजली तीन दिन बाद बनने के बाद रात होते ही फिर खराब हो जाने के बाद टीम सहित पहुँच भारतगंज उपकेंद्र के जेई ने पूरे मोहल्ले का जर्जर तार बदलवाकर पांच दिन बाद बिजली बहाल कराई । हालांकि उमस भरी भीषण गर्मी में पांचवे दिन भी मोहल्ले के नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ी। चार दिन पहले बुधवार को भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित भारतगंज कस्बे के जुबेर नगर मोहल्ले के जर्जर विद्युत तार आंधी के चलते जगह जगह से टूट गये थे। तार टूटने के बाद पूरे मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जुबेर नगर मोहल्ला भारतगंज कस्बे में आबादी व मतदाता के नजरिये से सबसे बड़ा व घना मोहल्ला है। भीषण गर्मी में बिजली गुल हो जाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने उपकेंद्र से लेकर खंड कार्यालय तक बिजली बहाल करने की मांग ...