नई दिल्ली, जुलाई 30 -- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण ओवल में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड के चयन पैनल ने भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से पहले प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं हैं। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह जारी सीरीज में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टोक्स को चौथे मैच में चोट लगी थी, जिसके कारण वह अंतिम मैच से बाहर हुए।

हिंदी हिन्दुस...