प्रयागराज, मई 30 -- शहर के गुरुद्वारों में सिख धर्म के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व शनिवार को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा खुल्दाबाद श्री अखंड पाठ साहिब के समापन पर कीर्तन व गुरुवाणी विचार आयोजित हुआ। गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार के भाई विनोद सिंह हजूरी ने पांचवें गुरु के कार्यों का महत्व संगतों को बताया। संगतों को लंगर में मीठा शरबत वितरित किया। अलोपीबाग गुरुद्वारा में सुबह से ही वाहे गुरु, वाहे गुरु के जप होता रहा। गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह बग्गा ने साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के संपादना के कार्य पर प्रकाश डाला। साथ ही अरदास के बाद संगतों व राहगीरों को चने का प्रसाद व शरबत पिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...