हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के वैभव पांडे ने देहरादून में आयोजित 1 दिवासी रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में 7 में से पांच अंक बनाकर बेस्ट अंडर 18 का खिताब अपने नाम कर लिया इस प्रतियोगिता में वैभव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी के दो राउंड में अपने से शीर्ष क्रम के वरीयता खिलाड़ियों को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए उपलब्धि हासिल की। इससे पहले भी वैभव सीबीएसई क्लस्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए साथ में से सात अंक बनाकर गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं। एवं पूर्व में राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। वैभव को शतरंज की रुचि अपने दादाजी डॉ. चंद्रशेखर पांडे से प्राप्त हुई वैभव के पिता विकास पांडे एक उद्यमी है एवं माता वीना पांडे ग्रहणी है। वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच नीरज शाह को दिया है।...