जहानाबाद, अगस्त 17 -- अईरा गांव के लवकुश दुश्मनों से लोहा लेते हुए 17 अगस्त 2020 को हुए थे शहीद रतनी , निज संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुये आतंकी हमले में सीआरपीएफ में कार्यरत जिले के शहीद जवान लवकुश शर्मा के शहादत दिवस के अवसर पर रविवार को लोगों ने उनके पैतृक गांव अइरा पहुंचकर शहीद जवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नेताओं ने नौजवानों से अपील किया कि आप भी शिक्षा प्राप्त कर अपने देश के लिए सराहनीय कार्य करें। आप सभी के अनुरोध पर अइरा गांव के विद्यालय का नाम शहीद लवकुश शर्मा के नाम पर रख दिया गया है, ताकि और भी लोग यहां से प्रेरित होकर अपने जिला का नाम रौशन करें। शहीद जवान के बलिदान को सराहनीय और अतुलनीय बताया तथा कहा कि उनके कार्यो की सराहना हर जगह की जा रही है। वे हम सभी के यादों में हमेश...