एटा, मई 19 -- जिला मुख्यालय पर हुई पांचवी जिला योगासन प्रतियोगिता में जलेसर ने 32 मेडल जीते। इसमें 23 स्वर्ण पदक जीत कर रिकॉर्ड बनाया। खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त कर स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई दी है। पांचवी जिला योगासन प्रतियोगिता अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज एटा में आयोजित हुई। इसमें योगा ऑर्बिट फाउंडेशन जलेसर ने 32 पदकों में से 23 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य पदक) जीते। इसमें आदर्श इंटर कॉलेज ने 18 मेडल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर ने 5 मेडल, सरस्वती विद्या मंदिर ने 3 मेडल, एमजीएम इंटर कॉलेज ने 3 मेडल, नवोदय विद्यालय ने 2 मेडल जीते। आर्टिस्टिक सीनियर पेयर में अर्जुन, सुमित ने स्वर्ण पदक, तरुण ने स्वर्ण पदक, सीनियर ट्रेडिशनल बालिका वर्ग में अंजलि ने स्वर्ण पदक, रिचा ने रजत पदक, जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक ने स्वर्ण पदक, लवकुश ने रजत...