सीतामढ़ी, जून 2 -- सीतामढ़ी। जिला भारोत्तोलन संघ की बैठक राजबाग पुपरी में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने की। बैठक में पांचवीं जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025 की तैयारी की रणनीति पर चर्चा हुई। यह प्रतियोगिता 6 जुलाई को राजबाग युवा संस्थान पुपरी में आयोजित होना है। साथ ही प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडो से खिलाड़ियों के सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने को इच्छुक जिले के सभी संस्था, स्कूल, कॉलेज अपना निबंधन राज्य व जिला भारोत्तोलन संघ के नियमानुसार करा सकते है। खिलाड़ियों का निबंधन एवं संस्था, स्कूल, कॉलेज का निबंधन 20 जून तक हीं होगा। सभी खिलाड़ियों का यूथ, जूनियर, एवं सीनियर में बिहार भारोत्तोलक संघ के नियमानुसार निर्धारित शुल्क लग...