प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अंतू इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा से उसके शिक्षक ने ही छेड़खानी की। छात्रा ने अभी हाल में ही सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में टॉप किया था। सैनिक स्कूल में साक्षात्कार के लिए मेडिकल बनवाने का जिम्मा उसके शिक्षक ने ले लिया। आरोप है कि गुरुवार उसे स्कूल में बुलाया और उससे छेड़खानी की। बाद में शिक्षक मेडिकल बनवाने के लिए उसे हॉस्पिटल ले गया। वहां भी उससे छेड़खानी की। शाम को छात्रा ने घर पहुंचने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दें। आरोप है कि परिजन आरोपी शिक्षक के घर उलाहना लेकर गए तो उन्हें धमकी दी गई। शाम को परिजनों ने पीड़ित छात्रा के साथ गड़वारा पुलिस चौकी में तहरीर दी। पुलिस आरोपी शिक्षक के घर गई लेकिन वह फरार हो गया था। एसओ आनंदपाल सिंह भदौरिया न...