पीलीभीत, सितम्बर 27 -- बिलसंडा। मिशन शक्ति अभियान के तहत पीएम श्री स्कूल बिलसंडा की पांचवी क्लास की छात्रा राखी को शुक्रवार को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने मेधावी छात्रा का अपने दफ्तर में स्वागत किया। उसके बाद छात्रा को विभागीय व प्रशासनिक कार्यों से अवगत कराया। विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। ड्रॉप बॉक्स के बच्चों को दूसरे विद्यालय में शीघ्र इंपोर्ट कराने, छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित के साथ ही स्कूलों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के अलावा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण व्यवस्था को लेकर छात्रा ने बीईओ सम्बंधित स्टाफ को निर्देश दिए। स्कूल को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए। प्रधानाचार्य उमेश मिश्रा, वंदना जायसवाल समस्त विद्यालय व बीआरसी स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...