गुड़गांव, जुलाई 5 -- गुरुग्राम। एक 19 वर्षीय युवक को कथित तौर पर पांचवीं मंजिल से धक्का देकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप तीन दोस्तों पर लगा है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 19 वर्षीय आकाश निवासी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आकाश तीन दिन पहले ही गुरुग्राम आया था और गांव बांसकूसला में अपने दोस्तों के साथ रहता था। वह गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन आकाश के दोस्त का मोबाइल गुम हो गया था। आकाश पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया और उसका मोबाइल लेने की कोशिश की। इसी मामूली बात पर उनमें झगड़ा हो गया। दिन का विवाद शांत होने के बाद शाम को तीनों दोस्तों ने शराब पी। इसके बाद उन्होंने आकाश को भी वहीं बुला लिया। आरोप है कि यहां फिर से दिन वाले मोबाइल विवाद को लेकर बहस शुरू हो ...