लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- शहर में बिजली विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी है। चाहे तार बदलने का काम हो या खंभों की मरम्मत, विभाग की चाल कछुए से भी धीमी साबित हो रही है। पंजाबी कॉलोनी स्थित विधायक रोमी साहनी के आवास के पास कई बार तार बदलने के लिए बिजली काटी जा चुकी जा है। इस दौरान उपभोक्ताओं को बार-बार बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। गोला में फीडर नंबर एक पर अब तक चार बार तार बदलने के लिए सप्लाई रोकी जा चुकी है, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। इसी कड़ी में एसडीओ अजय कुमार की ओर से फिर सूचना जारी की गई है कि गुरुवार को दिनभर आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे उपभोक्ताओं में भारी नाराज़गी है। फीडर के लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण गर्मी और उमस में आम जनता परेशान हो रही है, छोटे कारोबार तक ठप पड़ जाते है...